Welcome to Gandhi Satabdi Smarak College

स्नातक स्तर पर पाठ्य विषय    -

  • हिन्दी
  • अंग्रेजी
  • संस्कृत
  • अर्थशास्त्र
  • दर्शनशास्त्र
  • राजनीति शास्त्र
  • प्राचीन इतिहास
  • मनोविज्ञान
  • भूगोल
  • समाजशास्त्र
  • गृहविज्ञान
  • शिक्षाशास्त्र

बी.एससी. ( एजी )

स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्य विषय

  • दर्शनशास्त्र – वित्तपोषित
  • हिन्दी – स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत
  • संस्कृत – स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत
  • भूगोल – स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत
  • समाजशास्त्र – स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत
  • गृहविज्ञान– स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत
  • राजनीति शास्त्र– स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत
  • प्राचीन इतिहास– स्ववित्तापोषित योजनान्तर्गत

       इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर दर्शनशास्त्र, हिन्दी एवं संस्कृत हैं | एम०ए० प्रथम वर्ष में प्रत्येक विषय में विश्वविद्यालय द्वारा विर्धारित संख्या के अनुसार ही प्रवेश सम्भव होगा | जो मेरिट के आधार पर विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में निर्धारत होगें |

       विश्वविद्यालय के मानकानुसार प्रवेश प्राप्त कर लेने के बाद यदि कोई छात्र अपना विषय परिवर्तन करना चाहता हैं तो उसे सबंधित विषयों के विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य की लिखित अनुमति प्राप्त करती होगी | विषय परिवर्तन प्रवेश प्राप्त करने के बाद से एक महीने के अन्दर प्रार्थना पत्र देकर ५०/- रुपये की रसीद कटवाकर कराया जा सकेगा | गैर-प्रयोगात्मक विषयों से प्रयोगात्मक विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निर्धारित प्रयोगात्मक शुल्क की वापसी सम्भव न हो सकेगी |
        प्रवेश के लिए आवंटित विषयों के अतिरिक्त परीक्षा आवेदन पत्र में स्वेच्छया भरे गये विषय मान्य नही होगे तथा उक्त विषय की परीक्षा में उन्हें सम्मिलित होने की


-->